छतरपुर नगरीय निकाय

निरामयम अभियान में 4.46 लाख आयुष्मान कार्ड बने गरीब परिवारों से कार्ड बनवाने की अपील

आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत छतरपुर जिले में इस वित्तीय वर्ष में 18 मार्च तक 4 लाख 46 हजार 493 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। शासन द्वारा गरीब परिवारों के शत-प्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपके द्वार आयुष्मान अभियान संचालित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छतरपुर द्वारा जिले के गरीब परिवारों से निःशुल्क कार्ड बनवाने की अपील की गई है।
    योजना में चिन्हित परिवार को 5 लाख रूपए तक का प्रति परिवार प्रतिवर्ष का स्वास्थ्य बीमा कवच कैशलेस उपलब्ध होगा। जो परिवार 2011 की जनगणना में वंचित श्रेणी के परिवार एवं खाद्य सुरक्षा में पात्र पाए गए हैं उन सभी के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य बीमा का लाभ जिला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलेज और निजी चिकित्सालय पर उपलब्ध होगा। इसके लिए जिला अस्पताल छतरपुर में आयुष्मान हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है।
इन केन्द्रों पर बन रहे निःशुल्क आयुष्मान कार्ड
    आयुष्मान कार्ड तहसील के लोक सेवा केन्द्र सहित छतरपुर के महल रोड, आकाशवाणी तिराहा, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय क्रमांक 1, ब्रेन कॉलेज, किशोर सागर, सटई रोड, न्यू कॉलोनी, पठापुर रोड, जटाशंकर पैलेस के पास, चर्च के पास, कड़ा की बरिया, चौक बाजार, देरी रोड, नारायणपुरा, डेरा पहाड़ी, हमां गांव, बस स्टैण्ड, पुराना पन्ना नाका, सरस्वती स्कूल, फौलादी कलम, पुरानी गैस एजेंसी, नगर पालिका, हटवारा, लौधी कुंईयां, एमएलबी स्कूल के पास, जेल रोड, चेतगिरी कॉलोनी, नया मुहल्ला में निःशुल्क बनाए जा रहे हैं।

विज्ञापन